– सरकारी भूमि से अवैध कब्जा न हटवाने पर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
– 22 शिकायतों का अधिकारियों ने किया निस्तारण
न्यूज वाणी ब्यूरो/शमी घोसी
फतेहपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील खागा के सभागार में जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा की उपस्थिति में किया गया। ग्राम पंचायत दुनैली जलालपुर में तैनात लेखपाल अतुल कुमार द्वारा सरकारी भूमि से अवैध कब्जा न हटाने एवं शासकीय कार्यो में घोर लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होने कहा कि आईजीआरएस के आवेदनों में अधिकारीगण घर में बैठकर रिपोर्ट न लगाये, मौके पर जाकर शिकायतकर्ता के सामने प्रार्थना पत्रों का निस्तरण किया जाय। अवैध कब्जो में पुलिस की आवश्यकता पड़े तो पुलिस बल को लेकर जाये।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की पात्रता आय सीमा तीन लाख रूपये है। इसके लम्बित आवेदनों का सत्यापन करके कार्यालय डूडा को प्रेषित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लगभग सात हजार आवेदनों का रजिस्ट्रेशन हुए है किन्तु आबादी के हिसाब से पात्र व्यक्तियों को चिन्हित किया जाय और योजना में सम्मिलित किया जाये। उन्होने लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिये कि आय-जाति प्रमाण पत्र समय से जारी किये जाये। ताकि लोगो को दिक्क्त का सामना न करना पड़ें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के कुल 181 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसके सापेक्ष 22 का अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दो दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये। आयुर्वेदिक विभाग द्वारा विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 120 मरीजो को दवा वितरित की गयी एवं जिला पूर्ति विभाग द्वारा 25 नये राशन कार्ड एवं 35 संसोधन हेतु आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खागा, तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, एसओसी चकबन्दी, दिव्यंाग जन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, एआर कोआपरेटिव, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई, विद्युत, जल निगम, पीडब्लूडी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।