– भवन जर्जर, बारिश के बूंदों से आए दिन होते फाल्ट
न्यूज वाणी ब्यूरो/शमी घोसी
फतेहपुर। ग्रामीण क्षेत्र की बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए स्थापित किए गए हसनपुर देवरी में (डिघरुवा) पावर हाउस का भवन अव्यवस्थाओं से घिरा होने के कारण बेमकसद साबित हो रहा है।
विकास खण्ड अमौली क्षेत्र के गांव हसनपुर देवरी में ग्रामीण क्षेत्र की बेहतर विद्युत आपूर्ति के उद्देश्य से लाखों रुपए खर्च कर बनवाए गए विद्युत उपकेंद्र विभागीय अनदेखी के चलते विभिन्न व्यवस्थाओं से घिरा होने के कारण क्षेत्रीय लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। आलम यह है कि बिजली घर में बाउंड्रीवॉल न होने उपकेंद्र के आस-पास लगे कूड़े के ढेर स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहे हैं। इतना ही नहीं बिजली घर का भवन दरवाजा एवं छज्जा दीवारें जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इस सबके बावजूद विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आलम यह है कि विद्युत घर में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ना होने से साफ सफाई का काम स्वयं विद्युत कर्मियों को ही करना पड़ता है। वहीं बिजली घर में पेयजल के लिए हैंडपंप व समरसेबल की भी कोई व्यवस्था नहीं है। पेयजल के लिए विद्युत कर्मियों को भटकना पड़ रहा है। बिजली घर के एसोसो रवि शंकर यादव ने बताया भवन जर्जर होने के कारण बारिश होने पर छत से बूंदें टपकती हैं। मशीनों में पानी जाने से आए दिन फाल्ट की समस्या खड़ी हो जाती है। इस कारण आए दिन मशीनों में तकनीकी खराबी आ जाती है। इससे विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। अवर अभियंता अभिनाष यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आयल के कमी व जर्जर भवन एवं तारों के संबंध में विभाग को लेकर सूचना दी गई है। जल्द ही सही कराई जाएगी।
नोट- ऊपर वाली खबर का बाक्स
ऑयल की कमी से ट्रांसफार्मर बंद
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। डिघरुवा पावर हाउस में पांच केवीए के दो ट्रांसफार्मर है। जिसमें एक ट्रांसफार्मर में बिजली आयल न होने के कारण पिछले कई वर्षों से निरंतर बंद पड़ा है। इससे क्षेत्रीय लोगों को वोल्टेज की कमी से जूझना पड़ता है। एक ही ट्रांसफार्मर में विद्युत उपकेंद्र का पूरा लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर में ओवरलोड चल रहा है। जैसे मशीनें आए दिन ट्रिपिंग करती हैं। उकेंद्र में न्यूरी जलालपुर व प्राइवेट दो फीडर है। इनमें से दो ओसीबी मशीन चार फीडर मशीनें हैं। जिसमें की एक ओसीबी व दो फीडर मशीनें लंबे समय से जली हुई है।