प्रदूषण से ग्रामीणों का जीना दूभर, एनजीटी के मानकों की उड़ रही धज्जियां

– जहरीली हवा से बढ़ रहे रोगी
न्यूज वाणी ब्यूरो
चैडगरा/फतेहपुर। मलवां विकास खण्ड के चैडगरा कस्बे के समीप स्थित एक फैक्ट्री से मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रदूषण के चलते स्थानीय क्षेत्रवासियों का दम घुट रहा है। वहीं दूसरी ओर आंखों की समस्या दिन प्रतिदिन क्षेत्रवासियों में बढ़ती जा रही है। जहां एक और शासन-प्रशासन प्रदूषण को लेकर सजगता व सतर्क होकर प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत व संकल्पित होने के बावजूद उद्योगों के चिमनियो से निकलने वाला जहरीली हवा से लोगों के स्वास्थ्य में बुरा असर पड़ रहा है। जहां पराली जलाने पर क्षेत्र के कई किसानों पर अभियोग पंजीकृत कर नोटिस के साथ विभिन्न तरीकों से पेनाल्टी वसूले जाने से ग्रामीणों का आरोप है कि एनजीटी के मानकों को ताक में रखकर चैडगरा स्थित महाविद्यालय के समीप चल रही फैक्ट्री से लोगों का जीना दूभर हो गया है। जिसके चलते ग्रामीणों में दमा, (स्वास की बीमारी) मोतियाबिंद आंखों की बीमारी, सहित अन्य बीमारियों से क्षेत्रवासी जकड़ते जा रहे हैं! व्यापारियों ने बताया कि यदि समय रहते इस ओर जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम सभी ग्रामीण व व्यापारी लामबंद होकर कलेक्ट्रेट में जाकर डीएम से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.