नई दिल्ली। आज कांग्रेस कार्यसमिति(Congress Working Committee) की बैठक होने जा रही है।जेएनयू हिंसा मामले, नागरिकता संशोधन कानून(Citizenship Amendment Act) और एनआरसी जैसे मुद्दों की बैठक में विचार-विमर्श की संभावना है। इस बैठक की अध्यक्षता न कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी।
कांग्रेस जेएनयू में छात्रों के साथ हुई हिंसा के साथ नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देश भर में हो रहे आंदोलन पर चर्चा के लिए पार्टी कार्यसमिति की शुक्रवार को बैठक बुलाई है। इस बैठक में सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शनों को ही नहीं बल्कि छात्रों की आवाज दबाने की सत्ता की कोशिशों पर विचार मंथन कर पार्टी अपनी जवाबी सियासी रणनीति तय करेगी।