– दंगाईयों के घर जाकर संवेदना प्रकट कर रहा विपक्ष
– जातिवाद के ऊपर हावी हुआ मोदीवाद
– डिप्टी सीएम ने 129 करोड़ की 69 सड़क योजनाओं का किया शिलान्यास
न्यूज वाणी ब्यूरो/नफीस अहमद जाफरी
फतेहपुर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होते ही झूठ का सहारा लेकर एक वर्ग विशेष के वोटों के लालच में विपक्षी दलों ने देश को आग में झोंकने का काम किया। लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार ने विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करके देश मंे अमन-चैन लाने का काम किया। वर्ग विशेष को खुश करने के लिए अब विपक्षी दल दंगाईयों के घर-घर जाकर संवेदना प्रकट कर भारत माता का अपमान कर रहे हैं। पिछले चुनावों में जातिवाद के ऊपर मोदीवाद हावी हुआ और विपक्षियों को करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्होने केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी जमकर बखान किया।
अयाह-शाह विधानसभा के अन्तर्गत 129 करोड़ की लागत से बनने वाली 69 सड़क योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए गुरूवार को मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य यहां आये। शाह कस्बा स्थित गोविन्दपुरी इण्टर कालेज उनका काफिला पहुंचा। जहां सर्वप्रथम मंत्रियों व स्थानीय विधायक ने डिप्टी सीएम का माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होने सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होने उपस्थित लोगों के बीच केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का जमकर बखान किया। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 लाकर पड़ोसी मुल्कों पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश में प्रताड़ित हिन्दू, बौद्ध, सिक्ख, इसाई, पारसी, जैन समुदाय के लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है। मोदी के नेतृत्व में देश दिनों दिन तरक्की कर रहा है। जिससे विपक्षी दल बौखला गये हैं। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सीधे गरीब तबके को मिल रहा है। उन्होने अधिकारियों को चेताया कि योजनाओं के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी। कार्यक्रम के पश्चात उन्होने विद्यालय परिसर में ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेधावी छात्रों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के घर और स्कूल दोनों ही जगहों की सड़क सरकार बनाएगी। उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्सप्रेस वे तो बनाया लेकिन एक्सप्रेस वे तक आने का रास्ता नहीं बनावाया। उन्होंने कहा कि सपा व बसपा के जातिवाद के आगे मोदीवाद ही चला। जिसका नतीजा रहा कि वर्ष 2014, 2017 व 2019 में इन दलों को करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्होने नागरिकता संशोधन अधिनियम पर कांग्रेस व सपा पर हमला करते हुए कहा कि दोनों दलों ने झूठ का सहारा लेकर देश को आग में झोंकने का काम किया है। लेकिन इनकी साजिशों का बीजेपी ने पर्दाफाश कर दिया। जिससे आज देश में अमन-चैन फिर से कायम हो गया है। उन्होने कहा कि अब यही विपक्षी दल दंगाईयों के घर-घर जाकर संवेदना प्रकट करके झूठ का पुलिन्दा बांधने का काम कर रहे हैं। जो सीधे-सीधे भारत माता का अपमान है। उन्होने कहा कि भारत माता का अपमान करने वाले इन दलों को जनता सबक जरूर सिखाएगी। मुस्लिम वोटों के लालच में देश को आग में झोकने का काम किया जा रहा है। वहीं एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों में यूपी में अपराध में हुई बढ़ोत्तरी के सवाल पर बोले कि प्रदेश सरकार अपराध और अपराधियों पर काफी गंभीर है। जो भी वारदातें हो रही हैं। उनका जल्द खुलासा भी हो रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, जय कुमार सिंह जैकी, अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू, विधायक करण सिंह पटेल, कृष्णा पासवान, विक्रम सिंह के अलावा पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्त, अमरजीत सिंह जनसेवक समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।