मेन परीक्षा का आज अंतिम दिन, जल्द रिलीज होगी आंसर की

नई दिल्ली,  ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मुख्य परीक्षा का आज आखरी दिन है। ऐसे में सभी छात्र इस परीक्षा की आंसर की का इंतजार कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही इस परीक्षा की आंसर की जारी हो सकती है। जेईई मेन 2020 परीक्षा 6 जनवरी से 11 जनवरी 2020 तक आयोजित हुई है। इस परीक्षा का परिणाम 31 जनवरी 2020 को जारी होंगे। गौरतलब है कि इस परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर को शुरू हुई थी। उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2019 थी।

प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलजों में मिलेगी एंट्री

जईई परीक्षा के पास होने के बाद उम्मीदवारों को आसानी से देशभर के प्रतिष्ठत इंजीनियरिंग कॉलजों में प्रवेश मिल जाता है। यह परीक्षा 12वीं पास करने के बाद उम्मीदवार दे सकते हैं। बता दें कि जेईई में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को जेईई एडवांस परीक्षा देना का भी मौका मिलेगा। इसके माध्यम से उम्मीदवार आईआइटी में दाखिला पा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.