421 पदों पर यहां हो रही हैं भर्तियां, पढ़ें भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी

नई दिल्ली,  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। यह भर्तियां भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (EPFO) के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन लिए निकाली गई है। इसमें विभिन्न पदों के लिए कम से कम 421 पदों के लिए आवदेन आमंत्रित किए है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिकी वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि इन भर्तियाों  के लिए  योग्यता, चयन, परीक्षा और आवदेन की प्रमुख बातें।

EPFO विभाग में हो रही हैं भर्तियां

इपीइएफओ विभाग में यह भर्तियां हो रही हैं। इस विभाग के लिए कम से कम 421 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए एससी के लिए 62, एसटी के लिए 33 ओबसी के लिए 116 के लिए और अनारक्षित पदों के लिए 168 पदों के लिए यह नौकरियां निकाली गगई है। आवदेन करने वाले उम्मदीवारों को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए।

जरूरी बातें

सभी पदों के आवदेन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीम 30 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा में एसटी श्रेणी, एसटी और ओबसी को तीन वर्ष की छूट दी गई है। इसके अलावा अगर कोई भी इपीएफओ के कर्मचारी इन पदों के लिए आवेदन करता है तो उसे 5 वर्ष की छूट दी गई है।

ऐसे करें आवदेन

इन पदों पर आवदेन करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विटिज करना होगा। साइट पर विजिट करने क बाद छात्रों को अपना फार्म भरना होगा। 31 जनवरी 2020 तक आवदेनकर्ता अप्लाई कर सकते हैं।

NDA के लिए भी निकाली वैकेंसी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी में आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन आवदेन को भरने के बाद उम्मीदवारों की परीक्षा होगी। यह परीक्षा तीनों सेनाओं के लिए होगी। तीनों सेनाओं के लिए कुल 418 पदों पदों लिए यह परीक्षा आयोजित होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.