CM योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन, लखनऊ में पांच दिनी उत्सव आज से

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय युवा उत्सव की मेजबानी का पहली बार मौका मिला है। स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर आयोजित हो रहे इस पांच दिवसीय युवा उत्सव के 23वें संस्करण का आगाज रविवार को होगा।

इसकी शुरुआत यूपी सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए करीब दस हजार से अधिक युवा मार्च पास्ट निकालकर करेंगे। युवा उत्सव की थीम फिट इंडिया फिट यूथ है। इसके संयोजक उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने बताया कि सुबह दस बजे मार्च पास्ट फैजाबाद रोड स्थित हाईकोर्ट भवन के नजदीक से शुरू होगा और वह मुख्य कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खत्म होगा। यहां सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसमें केंद्रीय खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजीजू भी मौजूद रहेंगे।

पांच दिवसीय आयोजन में 18 विधाओं में सांस्कृतिक व कला प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत, शास्त्रीय गायन व वन एक्ट प्ले शामिल है। पीआरडी ग्राउंड पर एडवेंचर विलेज बनाया गया है। इसमें जॉरबिंग, फॉक्स फ्लाई, रैपलिंग, स्पाईडर वेब मंकी क्राल जैसे साहासिक करतब दिखाए जाएंगे। 16 दिसंबर को समापन समारोह में विजेताओं को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सम्मानित करेंगी।

विचार सम्मेलन युवाओं को दिखाएगा नई राह

युवा विचार सम्मेलन में गांधीवादी विचारक व राष्ट्रीय युवा उत्सव के संस्थापक एसएन सुब्बाराव, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, मशहूर गीतकार व पटकथा लेखक प्रसून जोशी, लद्दाख के सांसद जामियांग त्शेङ्क्षरग नाम्याल, श्री रामकृष्ण आश्रम राजकोट गुजरात के स्वामी निखिलेश्वरानंद, जल पुरुष राजेंद्र सिंह, दिव्यांग महिला पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा व इसरो वैज्ञानिक रितु करिधाल आदि शामिल होंगे।

पूरे शहर में पांच दिन धूम मचाएंगे युवा

राजधानी के गोमतीनगर के 1090 चौराहे, हजरतगंज स्थित जीपीओ चौराहे और चौक स्थित रूमी गेट के नजदीक बड़े मंच बनाए गए हैं, यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में युवा शिल्प ग्राम बनाया गया है। मंत्री ने बताया कि करीब तीन हजार युवा यूपी से होंगे। इसमें सभी जिलों से 25-25 युवा और जिले में विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ काम करने वाले दो-दो युवा होंगे। वहीं देश के अन्य राज्यों से सात हजार के लगभग युवा हिस्सा लेंगे।

नेशनल यूथ अवार्ड पाने वाले बनेंगे प्रेरणा स्रोत

मंत्री उपेंद्र तिवारी के सरकारी आवास पर वर्ष 1985 से लेकर अभी तक नेशनल यूथ अवार्ड पाने वाली 28 शख्सीयत भी मौजूद थी। मंत्री ने इन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए यह प्रेरणास्रोत के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसमें वर्ष 1985 में पहला अवार्ड पाने वाले सुलतानपुर के सत्यनाथ पाठक जिन्हें उस समय जिले में डेढ़ लाख पौधारोपण किया था। वहीं 1988 का नेशनल यूथ अवार्ड पाने वाले रायबरेली के बछरावां विधानसभा के भाजपा विधायक रामनरेश रावत ने अपने गृह जिले बाराबंकी के श्रमदान से 65 किलोमीटर सड़क व साक्षरता अभियान चलाया था। फिलहाल ये सभी 28 शख्सियत युवाओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.