- – आज बूथों पर जाकर बीएलओ के समक्ष भरवायें फार्म-6 बैठक में भाग लेते सपाई।
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की नामावलियों के चल रहे विशेष पुनरीक्षण संशोधित कार्यक्रम के तहत एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करवायें। कल (आज) रविवार को सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। इसलिए सपाई अधिक से अधिक लोगों को बूथों पर ले जाकर बीएलओ के समक्ष फार्म-6 भरवाने का काम करें। इतना ही नहीं जिन विधानसभा क्षेत्रों में नाम शामिल कराने व गलत नामों को हटवाने का भी काम किया जाये। इस कार्य में विधानसभा अध्यक्ष अपनी भूमिका निभायें।
शनिवार को शादीपुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में आहूत एक आवश्यक बैठक को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव ने कही। उन्होने कहा कि विशेष पुनरीक्षण संशोधित कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी बेहद गम्भीर है। अधिक से अधिक मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जुड़वाने से ही पार्टी को मजबूती प्रदान होगी। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत कल (आज) रविवार को अन्तिम दिन सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। इसलिए सभी का दायित्व बनता है कि एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को सूची मंे शामिल कराये जाने के लिए फार्म-6 भरवाने का काम करें। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ इस कार्य में हिस्सा लें। उन्होने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में पार्टी के बूथ लेवल एजेण्टांे की महत्वपूूर्ण भूमिका होती है। पिछले वर्ष जो बूथ लेवल एजेण्ट बनाये गये थे उनकी सूचियों की समीक्षा करते हुए प्रत्येक बूथ लेवल एजेण्ट को उसके बूथ की मतदाता सूची भी दिलवायी। इस आधार पर अब छूटे हुए मतदाताओं को जुड़वाने का काम सपाई करें। उन्होने बताया कि छह जनवरी से तीन फरवरी तक प्राप्त दावों व आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। इस अवधि में बूथ लेवल एजेण्ट अपने-अपने बूथ के बीएलओ से सम्पर्क बनाकर सुनिश्चित करें कि फार्म 6 व 7 पार्टी की ओर से जमा कराये गये हों उनके नाम संशोधित सूची में अवश्य शामिल हो जाये। पुनरीक्षण मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन चैदह फरवरी को किया जायेगा। उन्होने सभी पदाधिकारियों से मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में रूचि लेकर पूर्ण सहयोग करने का आहवान किया। बैठक का संचालन अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष चैधरी मंजर यार ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दलजीत निषाद, नगर अध्यक्ष नफीस उद्दीन, विनोद पासवान, राम सजीवन यादव, कपिल यादव, विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र लोधी, सऊद अहमद सहित तमाम सपाई मौजूद रहे।