न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। मुख्यालय स्थित राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम में डीएम इलेवन व पत्रकार इलेवन टीम का मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें डीएम इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 20 ओवर में 207 रन बनाएं। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकारों की टीम 149 रन में सिमट गई। इस तरह से इस मैत्री मैच की ट्राफी में डीएम इलेविन टीम का कब्जा रहा।
स्टेडियम में आयोजित इस मैत्री मैच में डीएम इलेविन की टीम से उतरे खिलाड़ी शेखर ने सबसे अधिक 79 रन बनाकर टीम के स्कोर को बढ़त दी। वहीं बृजमोहन ने 17 रन बनाएं। पत्रकार टीम के बालर जसवंत ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। जसवंत ने पुलिस अधीक्षक का भी विकेट लेकर वाहवाही लूटी। डीएम इलेविन टीम ने 20 ओवरों में 207 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकारों की टीम ने शुरूआत में बढ़त बनाई। लेकिन बाद में विकेट गिरने शुरू हो गए और महज 149 रनों में ही टीम सिमट गई। डीएम व एसपी ने दो-दो विकेट लिए। मैच जीतने के बाद रिमझिम इस्पात के एमडी योगेश अग्रवाल के द्वारा विजेता टीम के कप्तान जिला जज मो. असलम, जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, एसपी श्लोक कुमार को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता खिलाड़ियों को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीडीओ आरके सिंह, एएसपी एसके सिंह, सीओ अनुराग सिंह, एसडीएम राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अभय सागर, क्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार सूचना अधिकारी रूपेश कुमार मौजूद रहे। संचालन लखनलाल जोशी ने किया।