कानपुर, घाटमपुर के मुख्य चौराहे के पास सोमवार देर रात कन्नौज जैसा दर्दनाक हादसा होने से बच गया। प्रयागराज से कल्पवासियों को लेकर लौट रही करीब सौ यात्रियों से ठसाठस भरी टूरिस्ट बस में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। सड़क पर जाम लगा होने के चलते लोगों की नजर बस के पिछले पहिये के पास उठते धुएं पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद बस के अंदर चीखपुकार मच गई। घबराकर कई यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाद में कई यात्री बस के गेट से निकले।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी से कल्पवासियों को लेकर बाबा ट्रैवल्स इंदौर की एक बस प्रयागराज माघ मेले में गई थी। सोमवार को वापसी के दौरान रात करीब पौने 10 बजे बस जब घाटमपुर में मुख्य चौराहे पर लगे जाम में फंसी थी। तभी बस के पिछले पहिये के पास लोगों ने धुआं निकलते देखा। इसके बाद पास ही चाय की दुकानों में मौजूद लोगों ने शोर मचाकर आग लगने की जानकारी दी। इस पर बस सवार यात्री घबरा गए। कई यात्री खिड़कियों से कूदने लगे। महिलाएं व बच्चे रोने बिलखने लगे।
बस के पास मौजूद इलाके के सुजीत चौरसिया, शिवम मिश्र व दीपक अवस्थी आदि युवक खिड़कियों के शीशे तोड़कर बस के भीतर घुस गए। तब तक बस के अंदर जहरीला धुआं भर गया था। युवकों ने नाक में रुमाल बांधकर साहस दिखाते हुए महिलाओं व बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद भीड़ जुट गई और लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। पुलिस व फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी तो पांच मिनट में ही पुलिस और करीब 10 मिनट में दमकल गाड़ी भी पहुंची। लेकिन तब तक आग बुझा ली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्लीपर कोच बस में ठसाठस करीब सौ यात्री थे। चालक प्रेम कुमार ने 80 यात्री होने की बात स्वीकार की है। कस्बा चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि संभवत: टायर के समीप ब्रेक शू जाम होने के कारण शार्टसर्किट हुआ और आग लग गई थी। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर तहसील के रैन बसेरा में ठहराया गया है।
जाम में न फंसती तो हो सकती थी देर
घाटमपुर मुख्य चौराहे पर अगर जाम न लगा होता तो बस में आग लगने का किसी को पता ही नहीं लग पाता। आग बुझने के बाद न केवल यात्रियों बल्कि आसपास के लोगों ने भी भगवान का शुक्रिया अदा किया। कन्नौज में अभी दो दिन पूर्व ही बस में आग लगने से कई यात्रियों की जान चली गई थी। घाटमपुर में सोमवार रात बस में आग लगने पर लोगों के जेहन में कन्नौज की घटना आ गई। यही वजह थी कि युवकों ने शीशे तोड़कर यात्रियों को पहले ही बाहर निकाल लिया। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि चौराहे पर जाम के चलते बस आकर रुकी ही थी कि तभी लोगों की नजर पिछले टायर पर गई और उन्होंने तुरंत शोर मचा दिया।
ब्रेक शू जाम होने की वजह से बस में धुआं उठने लगा था। इससे हड़कंप मच गया। यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है। साथ ही ओवरलोड सवारी होने के चलते बस का चालान किया गया है