न्यूज वाणी ब्यूरो/नैज घोसी
फतेहपुर। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पप्पू गुप्ता ने बताया कि एक जनवरी 2020 की अर्हता के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलीयों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रोल प्रेक्षक/प्रयागराज मण्डल के आयुक्त का कल (आज) पुनरीक्षण कार्यो के निरीक्षण हेतु आगमन हो रहा है। जो कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में सभा करेंगे। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत भी करेंगे। रोल प्रेक्षक द्वारा दो-दो बूथों/केन्द्रो का निरीक्षण भी किया जाएगा।
प्रेक्षक के पुनरीक्षण कार्यो के निरीक्षण हेतु प्रथम भ्रमण के अवसर पर समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार बिंदकी, फतेहपुर, खागा एवं तहसीलदार, न्यायिक, फतेहपुर, बिन्दकी, खागा तथा खंड विकास अधिकारी अमौली, देवमई, खजुहा, बहुआ, असोथर, हसवा, भिटौरा, तेलियानी, धाता, विजयीपुर, ऐरायां एवं हथगांव ) पूर्ण तैयारी के साथ अपराहन 2 बजे से उपस्थित रहेंगे। सभी बीआरसी ऑपरेटर भी गांधी सभागार में समय से उपस्थित रहेंगे। समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार अपनी-अपनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के दो-दो मतदेय स्थल केंद्रों को पूर्णतया तैयार रखेंगे।
Next Post