इराक में अमेरिकी एयरबेस पर फ‍िर दागे गए रॉकेट, सुलेमानी की हत्‍या के बाद कम नहीं हो रहा तनाव

बकूबा (इराक),  इराक में एक बार फिर अमेरिकी वायुसैनिकों के अड्डे पर रॉकेट दागे गए हैं। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, बगदाद के उत्तर में उस इराकी हवाई अड्डे को कत्युशा रॉकेटों से निशाना बनाया गया जहां अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं के जवान मौजूद हैं। इराकी सेना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस एयरबेस पर अमेरिकी सैनिक भी तैनात हैं।

एएफपी के मुताबिक, इराकी सेना ने बयान में यह नहीं बताया कि ताजी इलाके में मौजूद इस सैन्‍य ठिकाने पर कितने रॉकेट दागे गए। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट की मानें तो किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है। गनीमत यह रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। रिपोर्टों में कहा गया है कि इन ताजा हमलों से साफ है कि ईरान और अमेरिका के बीच में तनाव कम नहीं हुआ है।

बता दें कि ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में मौत के बाद से इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमले जारी हैं। ईरान ने भी दो सैन्य अड्डों पर हमला किया था। उसके बाद से लगातार हमले किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इराक में ईरान समर्थित मिलिशिया के सदस्य ये हमले कर रहे हैं। वैसे सुलेमानी के मारे जाने के बाद ईरान ने क्षेत्र में मौजूद सभी संगठनों और देशों से अमेरिका पर पलटवार करने की अपील की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.