पवित्र स्नान को उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

नई दिल्ली ।  देशभर में आज मकर संक्रांति की धूम है। अलग-अलग जगहों पर लोग विभिन्न तरीकों से त्यौहार मना रहे हैं। इस अवसर पर देश के कई पवित्र घाटों पर आस्था का मेला लगा हुआ है। यहां आस्था की डुबकी लगाने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है। कोई लेटकर आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहा तो कोई खिचड़ी का सामान दान कर रहा है। इस मौके पर देश में अलग-अलग जगहों पर भंडारा लगाकर प्रसाद वितरित किया जा रहा है। वहीं बिहार, गुजरात व महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में इस मौके पर लोग पारंपरिक पतंगबाजी का लुत्फ ले रहे हैं। तस्वीरों के जरिये देखिये- देश भर में मकर संक्रांति के अलग-अलग रंग…

प्रयागराज का माघ मेला : मकर संक्रांति पर भोर में संगम जाने वाला मार्ग।

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में गंगा पूजन करते श्रद्धालु।

हरिद्वार हर की पौड़ी पर मकर सक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर सामाजिक संस्थाओं की ओर से चड़ी वितरण किया गया।

कड़ाके की ठंड में मकर संक्रांति पर प्रयागराज माघ मेला में संगम स्‍नान को जाते लोग व पुलिस चौकसी।

प्रयागराज माघ मेला में महिला राजकली यादव को प्रयागवाल थाना पुलिस ने परिजनों से मिलवाया।

प्रयागराज का माघ मेला : मकर संक्रांति पर संगम किनारे जुटे श्रद्धालु।

मकर संक्रांति के अवसर पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पवित्र सरोवर में स्नान करते श्रद्धालु।

प्रयागराज का माघ मेला : मकर संक्रांति पर कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी। गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती में स्नान करते साधु और संत।मकर संक्रांति स्नान पर्व पर संगम में उमड़ पड़ी आस्था। सर्दी और हल्की धुंध के बावजूद लाखों लोग स्नान करने पहुचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.