एजुकेशन, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआईएलईटी) आयोजित कर रहा है। टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स एनएलयू में अलग- अलग यूजी और पीजी कोर्सेस के लिए अप्लाई कर सकते है। परीक्षा रविवार 3 मई, 2020 को दोपहर 10 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए देशभर में अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह तक आवेदन कर सकते हैं।
किन- किन कोर्स में मिलेगा प्रवेश
इस परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स को बीएएलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम और पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश मिल सकेगा।
एलिजिबिलिटी
- बीएएलएलबी कोर्स- इंटरमीडिएट या समान्तर परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक अनिवार्य हैं।
- एलएलएम- किसी भी यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूशन से न्यूनतम 55% अंकों के साथ एलएलबी पास करने वाले स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- पीएचडी- इसके लिए अलग-अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हैं, जिन्हें आप नीचे दी गई वेबसाइट की लिंक पर जाकर देख सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि
अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह तक आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा तिथि
3 मई, 2020
एग्जाम पैटर्न
- बीएएलएलबी- इसमें इंग्लिश, जनरल नॉलेज, लीगल एप्टीट्यूड, रीजनिंग और एलिमेंट्री मैथेमैटिक्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।
- एलएलएम- इस परीक्षा में क्रिमिनल लॉ, कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ, लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट आदि विषयों पर ध्यान देना होगा।
- पीएचडी- रिसर्च मैथडोलॉजी और लीगल रिसर्च एप्टीट्यूड से सवाल पूछे जाते हैं।