नई दिल्ली, इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने IBPS SO Main Admit Card 2019 जारी कर दिए हैं। आइबीपीएस की तरफ से 14 जनवरी, 2020 को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं और उम्मीदवारों के पास 25 जनवरी तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का समय है। आइबीपीएस इस साल मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी को विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर करने जा रहा है। मुख्य परीक्षा में कुल 60 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। यानि यह परीक्षा 60 अंकों की होगी। इस परीक्षा को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं राजभाषा अधिकारी पदों के लिए आयोजित हो रही परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
IBPS SO Main Admit Card 2019: ऐसे करें डाउनलोड-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- अब IBPS SO Main Admit Card 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट अवश्य ले लें।