– 22 जनवरी तक चलेगा विशेष पुनरीक्षण अभियान
न्यूज वाणी ब्यूरो/नफीस अहमद जाफरी
फतेहपुर। केंद्रीय चुनाव आयोग एवं राज्य चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत जनपद के छूटे हुए मतदाताओं एवं 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराये जाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता आनलाइन अथवा अपने बूथ पर जाकर बीएलओ के माध्यम से अपना नाम सूची में दर्ज करवा सकते है। उक्त बातें भारत निर्वाचन आयोग के अपर आयुक्त प्रशासन प्रथम भगवान शरण एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। तत्पश्चात अपर आयुक्त ने सदर, हुसैनगंज व खागा के बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
मंगलवार को प्रयागराज मण्डल के जनपदों की समीक्षा के दौरान जनपद पहुंचे भारत निर्वाचन आयोग के अपर आयुक्त प्रशासन प्रथम भगवान शरण व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं के अलावा छूटे हुए मंतदाताओ का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराये जाने के लिये विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जो मतदाता 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो अथवा जिन मतदाताओं का नाम किसी कारणवश वोटरलिस्ट में सम्मलित न हो पाया हो अपना नाम सूची में दर्ज करवाने के लिये ऑनलाइन माध्यम से अथवा अपने बूथ पर जाकर बीएलओ के माध्यम से फार्म 6 लेकर दर्ज करवा सकते है। उन्होंने बताया कि चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपद से कुल 22052 नये फार्म प्राप्त किये जा चुके है। जिसमें मृतको के नाम हटाये जाने, डुप्लीकेट व शिक्टेड मंतदाताओ के फार्म 6 फार्म 6 ए, फार्म 7 फार्म 8 व फार्म 8 ए शामिल है। जहानाबाद विधानसभा से 5557, बिंदकी विधानसभा से 4730 सदर से 2818, अयाहशाह विधानसभा से 2377 हुसैनगज विधानसभा से 2830 खागा विधानसभा से 3740 फार्म प्राप्त किये गए है। इन फर्मो में अट्ठारह व उन्नीस वर्ष के नई उम्र के 4507 युवाओ के नाम शामिल है। वर्तमान समय मे जनपद की सभी विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या अट्ठारह लाख तीस हजार सात सौ पचास है। बारह जनवरी तक नाम बढ़ने के पश्चात अठ्ठारह लाख चैवालीस हजार छह सौ पचास हो जायेगी। इस मौके पर तहसीलदार सदर विदुषी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, राजस्व, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Next Post