न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। संघ ने मकर संक्रांति के अवसर पर समरसता भोज का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए देवमई मलवा खंड के प्रचारक अनूप ने मकर संक्रांति में अपने विचार व्यक्त किए।
खजुहा खण्ड के पारादान नहर कोठी के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर समरसता भोज का आयोजन किया। जिसमें काजीखेड़ा, रजीपुर, नौधीखेड़ा, पारादान, बहरौली का पुरवा के आए हुए सभी स्वयंसेवक बंधुओं ने समरसता भोज में प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद प्रवक्ता राज नारायण ने मकर संक्रांति में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सूर्य जब कर्क राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है। तब मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को जाति भेदभाव बंधन से मुक्त होकर एक साथ रहना खाना पीना होना चाहिए। जिससे सशक्त समाज का निर्माण हो वहीं पर मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए प्रचारक अनूप ी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब जब हमारा समाज बटता है है तब तब घटता है इसलिए हमें अपने समाज को किसी भी कीमत में नहीं बांटना चाइये और जाति बंधन ऊंच-नीच छुआछूत के प्रभाव से हो हम लोगों को इन कुरीतियों से मुक्त होकर एक सशक्त सबल राष्ट्र का निर्माण करना है और हम सभी हिंदू एक हैं। इस मौके पर संघ के स्वयंसेवक सह खण्ड कार्यवाह सौरभ, प्रांशु, शुभम, अमन, दिग्विजय, धर्मेंद्र, जितेंद्र, अभिषेक, कपिल, अखिलेश, सर्वेश आदि मौजूद रहे।
Prev Post
Next Post