केन्द्रीय राज्यमंत्री ने दिव्यांगों को वितरित किये उपकरण

– सीएए में नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि देने का प्राविधान है-साध्वी
न्यूज वाणी ब्यूरो/नफीस अहमद जाफरी
फतेहपुर। मलवां ब्लाक परिसर में बुधवार को इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड बरौनी पाईप लाइन कानपुर के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद/ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक बिन्दकी करन सिंह पटेल एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी संजीव सिंह, बीकेपीएल के मुख्य महाप्रबन्धक संजीव कुमार कन्नौजिया, मुख्य विकास अधिकारी थमीम अंसरिया ए0 ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार सबका साथ, सबका विकास के नारे पर कार्य कर रही है। बिना भेदभाव के योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। मुस्लिम बाहुल्य ग्रामो में सद्भावना मंडल बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री का उद्देश्य है कि समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को योजना का लाभ मिले। उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में बताया कि यह बिल किसी की नागरिकता छीनने का नही है बल्कि देने का है। राष्ट्रीय सम्पत्ति का नुकसान करने वालो को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद के कोई भी दिव्यांजन योजनाओ से वंचित नही रहेगा। चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने आये हुए दिव्यांगजनो से कहा कि घर जाकर अपने आस-पास के दिव्यांगजनो को बताए जिससे वह भी लाभान्वित हो सके। उन्होने पात्र दिव्यांगों को 14 कान की मशीन, 80 ट्राईसाइकिल, 8 व्हील चेयर, 14 बैटरी चलित, 72 बैसाखी, 23 छड़ी, 01 स्मार्टफोन, 01 टेबलेट, 06 स्मार्ट केन कुल 219 सहायक उपकरण वितरित किये गए। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, उपजिलाधिकारी बिन्दकी प्रहलाद सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रतिमा वर्मा, जिला दिव्यांजन शसक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार सोनकर, मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम अनीत अग्रहरी, श्रीराम अग्निहोत्री, गणेश शंकर शुक्ल एलमिको, प्रतिनिधि सामाजिक अधिकारिता मंत्री योगेश त्रिपाठी सहित दिव्यांजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.