– पूर्व सैनिक संगठन ने ताम्बेश्वर मंदिर में किया कार्यक्रम
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। सेना दिवस के अवसर पर बुधवार को भूतपूर्व सैनिक संगठन द्वारा अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। ताम्बेश्वर मंदिर में अमर शहीदों के लिए भगवान शंकर के सामने पूजा-अर्चना की गयी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अमर ज्योति प्रज्जवलित की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि देश शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा तथा जो देश की रक्षा में अपने जीवन का अमूल्य समय देकर आगे आये हैं वह भी सदैव सम्मानित रहेंगे। संगठन के अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी ने कहा कि 15 जनवरी 1949 को भारतीय संविधान ने अपने देश की सेना की नींव रखी थी और शहीद दिवस मनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुयी थी। प्रथम विश्व युद्ध से अभी तक हुए शहीदों की याद में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि दी जाती है। कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेम सिंह गौतम ने बताया कि यह पूरे प्रदेश में सिर्फ जनपद में ही मनाता है और यह कार्यक्रम चलता रहेगा। तत्पश्चात शहीदों की याद में तहरी भोज का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। देर शाम तक हरी भोज का कार्यक्रम चलता रहा। इस मौके पर विजय सेन दुबे, जागृति तिवारी, अमर बहादुर सिंह, बाल सिंह सेंगर, जेपी सिंह, सरोज शर्मा, सुमन सिंह मौर्य, निशा मौर्या, चतुर सिंह, सतीश शर्मा, पुष्पा गुप्ता, प्रीतम सिंह भदौरिया, राजकुमार सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।
Next Post