एजुकेशन, सेंट्रल सिलेक्शन ऑफ कांस्टेबल बिहार (सीएसबीसी) की 20 जनवरी को होने वाली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा रद्द कर दी गई है। विभाग की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा पोस्टपोन होने की जानकारी दी गई। फिलहाल परीक्षा की नई तारीख के बारे में कोई सूचना नहीं दी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी। इस परीक्षा में करीब 6 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है।
परीक्षा रद्द होने का कारण अज्ञात
सीएसबीसी ने 20 तारीख को होने वाली इस परीक्षा को रद्द कर पोस्टपोन करने की वजह अभी तक साफ नहीं की है। हालांकि नोटिफिकेशन में जल्द ही नई तारीख के ऐलान का आश्वासन दिया गया है। ऐसे में विभाग ने सभी अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट चेक करने के बाद ही परीक्षा देने की सलाह दी है।
इससे पहले 8 जनवरी को विभाग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी उम्मीदवारों को रोल नंबर के अनुसार एक्जाम सेंटर की जानकारी दी थी। परीक्षा के लिए कुल 900 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे,जिसमें से 74 मुजफ्फरपुर में थे। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में 12 जनवरी को हुई बिहार पुलिस की परीक्षा के दौरान कुछ छात्र नकल करते पकड़ाए थे।