– एडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने यातायात के बताये नियम
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। उप संभागीय परिवहन कार्यालय में शुक्रवार को 31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सप्ताह भर आयोजित हुयी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होने उपस्थित लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आहवान किया। जिससे मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान कई समाजसेवियों ने भी शिरकत की। सप्ताह भर चले कार्यक्रम के दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी। जिनका परिणाम भी घोषित किया गया। सड़क दुर्घटना कारण एवं निवारण (भाषण प्रतियोगिता) में नेहा परवीन प्रथम, आकांक्षा सिंह द्वितीय व दिव्यानी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा वं चिकित्सा शिक्षा विभाग के महाविद्यालयों में ब्रासीलिया डिक्लेरेशन के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं में 2020 तक त्वरित कमी लाने हेतु उठाये जने वाले कदम के कारण एवं निवारण की भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका वर्मा प्रथम, शान्तनु दीक्षित द्वितीय व अर्चना पाल तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह क्विज प्रतियोगिता में साहिल अहमद, महक मौर्या प्रथम, शिवेन्द्र सिंह द्वितीय व हरिओम श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को एडीएम ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज समापन हो गया है। लेकिन जिम्मेदारियां कम नहीं हुयी हैं। उन्होने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है। सड़कांे पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन न करने से ही मार्ग दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होने उपस्थित लोगों का आहवान किया कि स्वयं यातायात नियमों का पालन करते हुए इसकी जानकारी दूसरों तक भी पहुंचायें। इस मौके पर उपसंभागीय परिवहन अधिकारी अरविन्द त्रिवेदी, संभागीय निरीक्षक आकांक्षा सिंह, यात्रीकर अधिकारी गोविन्द नारायण मिश्रा, योगेन्द्र सिंह, समाजसेवी अशोक तपस्वी, सुशील उमराव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।