न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन मंे विशाल मानव श्रृखला का निर्माण युवाओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शहर के आईटीआई मैदान से होते हुए पटेल नगर से वापस जीजीआईसी के सामने गेट तक किया गया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यलायों के बच्चों ने भी सीएए के समर्थन में अपनी सहभागिता निभायी। इसके अलावा युवा मोर्चा के जहानाबाद, खागा, हुसैनगंज, बिन्दकी व फतेहपुर नगर समेत जनपद के कोने कोने से युवाओं ने हजारों की संख्या में सहभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री विकास श्रीवास्तव (बाबा) एवं जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा की अगुवाई में विशाल मानव श्रृखला का निर्माण किया गया। प्रदेश मंत्री श्री श्रीवास्तव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नागरिकता कानून देश में नागरिकता देने का कानून है न कि खत्म करने का। समाज के कुछ कुत्सित मानसिकता के लोगों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम का समूचा युवा समुदाय दूर करने का काम करेगा। वहीं जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद से आये कोने कोन के युवा साथी अपने क्षेत्र मंे जा-जाकर ग्रामीणांचलो में लोगों को जागरूक करने का काम करेगे तथा सरकार के समर्थन में जनसमुदाय का भी समर्थन एकत्रित करने का काम किया जायेगा। कार्यक्रम प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक जनपद के एक हजार युवा साथियों ने श्रृंखला बनाकर समर्थन दर्ज कराया। साथ ही सीएए सही है की बात कही। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रसून तिवारी, गौरव अग्रहरी, विमलेश पाण्डेय, कोमल सिंह, जिला महामंत्री सावन गुप्ता, उत्कर्ष श्रीवास्तव, जिला मंत्री आशीष तिवारी, उदय प्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष रोहित कश्यप, राजवर्धन सिंह, शानू सिंह, शिवम अवस्थी, अंकित शुक्ला, जुगेश सिंह, राहुल अग्रहरी, गौरव सिंह चैहान, सौरभ बाजपेयी, किशन शुक्ला, देव नारायण मिश्र, राहुल, सुयश, राहुल वर्मा, रितिक ठाकुर, हिमांशु अग्रहरी, गोलू पुरवार, आशुतोष विश्वकर्मा, बच्चा तिवारी, दीपक वाल्मीकि, विमल गुप्ता, संदीप चंदेल सहित एक हजार के करीब कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Next Post