उपभोक्ता फोरम ने शौचालय निर्माण की उठायी आवाज

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी से नफीस जाफ़री मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के पदाधिकारियों ने शहर के प्रमुख बाजार मे शौचालय एवं मूत्रालय का निर्माण कराये जाने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग किया।
शुक्रवार को मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के जिलाध्यक्ष श्रीराम अग्निहोत्री, महिला जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण की अगुवाई मे पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल शहर के प्रमुख बाजार चैक व मुस्लिम चैक मे मूत्रालय एवं शौचालय की व्यवस्था कराये जाने की मांग को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा व अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कराये जाने की मांग किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव आदित्य कुमार गुप्ता ने कहा कि जनपद भर के लोग चैक व मुस्लिम चैक मे खरीददारी करने के लिए आते हैं और पूरा दिन खरीददारी मे व्यतीत हो जाता है ऐसे मे यदि उन्हें लघुशंका या शौच जाना पड़ जाता है तो उनके लिए मुशीबत रहती है। क्योंकि अब तक उक्त दोनों स्थानों पर शौचालय का निर्माण नही कराया गया है जिससे पुरूषों के अलावा महिलाओं को भी काफी दिक्कत उठानी पड़ती है इसलिए संगठन मांग करता है कि तत्काल समस्या को ध्यान मे रखते हुए मूत्रालय एवं शौचालय का निर्माण कराया जाये। जो समाज हित मे होगा। इस मौके पर पूजा सिंह, पूनम सोनी एडवोकेट, सुनीता देवी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.