नागरिकता संशोधन कानून लाकर समाज को बांट रही बीजेपी- बाबर खान

– कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व उपाध्यक्ष का स्वागत
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार नागरिकता संशोधन कानून को लाकर समाज को तोड़ने का काम कर रही है। बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे से ध्यान भटका रही है। यदि यह कानून वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध करने का काम करेगी। यह बात कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बाबर खान ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बुलाई गई एक प्रेस वार्ता में कही।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार लोगों को रोजगार नहीं दे पा रही जिन लोगों के पास नौकरी थी उनको नौकरी से बेदखल भी किया गया। इतना ही नहीं महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन इन मामलों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें पूरी तरह से चुप बैठी हुई है।ं केवल जनता का ध्यान भटकाने के लिए नागरिकता संशोधन कानून जैसे मामले लाकर जनता को भटकाने का काम कर रही है। ताकि लोगों का ध्यान ज्वलंत मुद्दों से हट जाए उन्होंने आरोप लगाया कि इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार नागरिकता संशोधन कानून को लेकर समाज को तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नागरिकता संशोधन कानून वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी के लोग सड़कों पर उतरकर ईट से ईट बजाने का काम करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष आफताब हसन ने कहा की धीरे-धीरे भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ नीचे घट रहा है और आने वाले समय में निश्चित रूप से केंद्र और राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय है। इसके पहले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बाबर खान तथा जिला उपाध्यक्ष आफताब का फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता इस राहुल, हसन, सलमान, नूर आलम, ऋषभ गुप्ता, अजय वर्मा, असगर, फूलचंद्र, शकील सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.