ईंट रखने के विवाद में हुई मारपीट, एक महिला समेत दो घायल

– प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। घर के बाहर निकलने के लिए तीर रखने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को उनके परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया चिकित्सक ने दोनों की हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर गांव में संजय पाल उम्र 35 वर्ष पुत्र राम प्रसाद पाल घर के बाहर कीचड़ होने के कारण निकलने के लिए एक एक ईंट लगा रहा था। तभी पड़ोस की महिला विद्या देवी पाल 55 वर्ष पत्नी राम सजीवन पाल ने अपने घर के सामने ईट लगाने से मना किया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई इस मारपीट की। इस घटना में संजय पाल तथा दूसरे पक्ष से विद्या देवी गंभीर घायल हो गए दोनों घायलों के परिजन दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए चिकित्सक ने दोनों की हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.