– तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। मीना मंच के माध्यम से बीआरसी भवन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्राथमिक और जूनियर विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। उन्हें बताया गया कि अपने विद्यालय के छात्राओं को आपातकाल स्थिति में आत्मरक्षा की जानकारी दें। किस तरह वह आत्मरक्षा कर सकती हैं। इसके अलावा वह अधिक से अधिक समय पढ़ाई में लगाएं तथा अच्छी बेहतर पढ़ाई कर बड़े पदों में आसीन हो सके।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के खजुहा कस्बे के समीप स्थित बीआरसी भवन में मीना मंच के माध्यम से तीसरे दिन भी ब्लॉक क्षेत्र की प्राथमिक और जूनियर विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। उन्हें बताया गया कि अपने विद्यालय में मीना मंच के माध्यम से छात्राओं को यह बताएं की मुसीबत के समय वह अपनी आत्मरक्षा कैसे कर सकती हैं। इसके अलावा छात्राओं को अधिक से अधिक पढ़ाई में मन लगाने और अधिक से अधिक पढ़ाई करने के बारे में भी जानकारी दें। प्रशिक्षक शिव कांति तथा अर्चना गुप्ता ने मीना मंच के माध्यम से मौजूद शिक्षिकाओं को विस्तार से जानकारी दी और कहा कि हर हाल में अपने विद्यालय में मीना मंच के माध्यम से छात्राओं को लाभान्वित करने का काम करें। प्रशिक्षक शिव कांति और अर्चना गुप्ता ने बताया कि लगातार तीन दिनों में सैकड़ों शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। शुक्रवार को प्रशिक्षण का तीसरा और अंतिम दिन था जिन शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अब यह शिक्षिकाएं अपने प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में जाकर मीना मंच के माध्यम से छात्राओं को जागरूक करने का काम करेंगे।