डीएम ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

कुलदीप सिंह/न्यूज वाणी ब्यूरो
गौरीगंज/अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने शिवप्रताप इंटर कॉलेज अमेठी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण 33 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। जिसमें हाईस्कूल के 18 व इंटरमीडिएट के 15 छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
जिलाधिकारी ने सम्बोधन में कहा कि दुनिया में आगे बढ़ने का एक मात्र रास्ता कड़ी मेहनत और पक्का इरादा है। उन्होंने कहा कि कक्षा 10 और 12 के बाद बच्चों को भविष्य बनाने का रास्ता खुल जाता है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि पूरी मेहनत और मनोबल के साथ पढ़ाई करें, अपने माता-पिता व गुरुजनों का स्नेह और आशीर्वाद हमेशा प्राप्त करते रहें। किसी भी विषय को समझना जरूरी है सिर्फ रटने से सफलता हासिल नहीं होती है। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा, आरआरपीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य त्रिवेणी सिंह, शिव प्रताप इंटर कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती गिरिजा सिंह व प्रधानाचार्य एनके सिंह, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्रा सहित बड़ी संख्या के कई विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के साथ शिक्षगण भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.