नई दिल्ली, भारतीय टीम के दमदार बल्लेबाज विराट कोहली ने बतौर कप्तान वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने 100 से कम पारियों में ये कमाल कर दिखाया है, जबकि बाकी कप्तानों ने 100 से ज्यादा पारियां ली हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज और आइसीसी वनडे रैंकिंग में काफी लंबे समय से नंबर 1 पर चल रहे विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 17वां रन बनाते ही उन्होंने बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में 5000 रनों का आंकड़ा छू लिया। 82 पारियों में विराट कोहली ने ये कमाल कर दिखाया है। विराट कोहली से पहले ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नाम दर्ज था।
धौनी से कम पारियों में विराट का धमाल
एमएस धौनी ने 127 पारियों में 5000 वनडे इंटरनेशनल रन बतौर कप्तान बनाए थे। हैरान करने वाली बात ये है कि जो काम धौनी ने 127 पारियों में किया विराट कोहली ने उनसे 45 पारियां कम खेलीं और ये अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किया। हालांकि, धौनी अपने करियर में ज्यादातर नंबर 5, 6 और 7 पर खेले हैं, जहां आपको बहुत कम मौके बड़ा स्कोर बनाने के लिए मिलते हैं, जबकि विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं, जिन्हें ज्यादा मौके मिलते हैं।
इतना ही नहीं, विराट कोहली बतौर कप्तान अब तक 21 वनडे इंटरनेशनल शतक भी जड़ चुके हैं, जो कि किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा शतक हैं। वहीं, सबसे तेज बतौर कप्तान 1000 , 2000, 3000, 4000 और अब 5000 वनडे इंटरनेशनल रन बनाने वाले विराट कोहली दुनिया के इकलौती कप्तान हैं।
सबसे कम वनडे पारियों में बतौर कप्तान 5000 रन
82 पारियां – विराट कोहली
127 पारियां – एमएस धौनी
131 पारियां – रिकी पोंटिंग
135 पारियां – ग्रीम स्मिथ
136 पारियां – सौरव गांगुली