– पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली प्रभारी को दिया शिकायती पत्र
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। शहर के सिविल लाइन स्थित एक कब्रिस्तान में कुछ लोगों द्वारा बांस-बल्लियां लगाकर किये जा रहे कब्जे से नाराज महिलाओं ने जहां मौके पर जाकर प्रदर्शन किया। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र सौंपकर मुकदमा दर्ज करते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की गुहार लगायी है।
राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य नफीसा बानो की अगुवई में मुराइनटोला की महिलाएं सिविल लाइन स्थित एक कब्रिस्तान पहुंची। जहां इस कब्रिस्तान पर किये जा रहे कब्जे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। तत्पश्चात कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें बताया गया कि नफीसा बानो पुत्री रज्जब अली का कदीमी कब्रिस्तान जिसका नं0 1618 रकबा 015.0 सिविल लाइन में स्थित है। बीती ग्यारह जनवरी की सुबह लगभग ग्यारह बजे शहर के ही कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा कब्रिस्तान की भूमि पर बांस-बल्लियां लगाकर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया। मना किया तो पीड़ित महिला को धक्का देकर गिरा दिया और जमकर गाली-गलौज की। इतना ही नहीं शहर में न रहने देने की धमकी भी दी। पीड़ित महिला ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की गुहार लगायी है।