अंडरपास के जलभराव को देखने पहुंची केन्द्रीय राज्यमंत्री

– मौजूद अधिकारियों को लगाई फटकार, सड़क ऊंची करने के निर्देश
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। बांदा सागर रोड पर रेलवे द्वारा बनाये गये अंडरपास पुल पर भीषण जलभराव के कारण आने-जाने वाले वाहनों को हो रही परेशानी की जानकारी मिलने पर केन्द्रय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होने जल्द ही सड़क को ऊंचा करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात अस्ती वार्ड में जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत बनने वाले सदभाव मण्डप निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बताते चलें कि बांदा सागर रोड पर रेलवे द्वारा बनाये गये अंडर पास पुल पर जलभराव की भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी है। जिसके चलते भीषण जाम लगने के साथ-साथ आने-जाने वाले वाहन सवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों के साथ-साथ गुजरने वाले वाहन स्वामियों व चालकों से इस मार्ग को ऊंचा करवाने की मांग उठायी थी। समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद रविवार को जिले की सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मौके पर पहुंची और उन्होने जलभराव को देखा। जलभराव को देखने के बाद उन्होने उपस्थित रेलवे व पीडब्लूडी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी। उन्होने कहा कि जल्द ही राबिश डालकर इस मार्ग को ऊंचा किया जाये। जिससे जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर विदुषी सिंह, नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह, पीडब्ल्यूडी, नायब तहसीलदार, रेलवे के कर्मचारी उपस्थित रहे। तत्पश्चात केन्द्रीय राज्यमंत्री अस्ती वार्ड पहुंची। जहां उ0प्र0 वक्फ विकास निगम लिमिटेड लखनऊ द्वारा बनवाये जाने वाले सद्भाव मण्डप स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि शीघ्र ही सदभाव मण्डप स्थल का निर्माण कराकर जनता के सुपुर्द किया जायेगा। जल्द ही इसका शिलान्यास किया जायेगा। इस मौके पर भी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.