– शीत ऋतु में पल-पल बदल रहा मौसम
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। शीत ऋतु में मौसम का पल पल बदलना जारी है। पहाड़ी इलाकों उत्तराखण्ड, हिमांचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर में बर्फबारी होने से शीत लहर का प्रकोप बरकरार है। वही बीते दिनों दिल्ली, लखनऊ समेत जनपद में हुयी बारिश होनेे व ओले पड़ने से गलन व ठण्ड का प्रकोप फिर से शुरू हो गया है।
पल-पल बदल रहे मौसम के मिजाज से ठण्ड का प्रकोप जारी है। सुबह और रात्रि में धुंध व कोहरे से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। ऑफिस व काम पर जाने वाले लोगों को शीतलहर व ठण्ड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम के सर्द मिजाज से जहाँ दोपहर को हल्की खिलने वाली धुप भी राहत नही दे पा रही वही रात्रि को कोहरा व गलन बढ़ने से खुले आसमान या फुटपाथ पर गुजर बसर करने वाले लोगो को भीषण समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। ठण्ड से लोगो को राहत पहुंचाने के लिये नगर पालिका परिषद की तरफ से रैन बसेरा व मुख्य चैराहों समेत लगभग आधा सैकड़ा जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। लेकिन लोगो की समस्याओ के आगे यह प्रबन्ध नाकाफी है। भीषण ठण्ड से बचाव के लिये लोगो को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है और ठण्ड के प्रकोप से बचने के लिये लोग घरों में दुबकने व हीटर ब्लोवर का सहारा लेने को मजबूर है। वही सर्दी के प्रकोप से पशु पक्षी भी बेहाल है। जंगली इलाको में पक्षियो को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है। कोहरे व ठण्ड के कारण यातायात व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है ट्रेनें जहाँ कई कई घण्टे लेट चल रही है जबकि रोडवेज बसों की सीटे भी पहले की तुलना में अधिक खाली दिखाई दे रही है। ठण्ड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है।