पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

विष्णु सिकरवार/न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की अहारन शाखा के प्रबंधक के विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन भानु एवं बैंक के ग्राहकों द्वारा प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान लोगों का कहना था कि बैंक प्रबंधक द्वारा सरकारी योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के लोन प्राप्त करने के लिए अनेकों पत्रावलिया बैंक में पड़ी हुई है। जिन पर ऋण स्वीकृत करने की नाम पर प्रबंधक द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की जाती है तथा सुविधा शुल्क न देने पर मैनेजर ग्राहकों के साथ अभद्रता करता है, और बैंक मैनेजर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन भानू के लोगों ने बैंक ग्राहकों की अनेक समस्याओं को सुनकर निराकरण कराने का आश्वासन दिया। ग्राहकों का कहना था कि बैंक प्रबंधक ग्राहकों को छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान करता है जिससे उन्हें काफी असुविधा होती है। इस दौरान बैंक प्रबंधक ने धरना प्रदर्शन में पहुंचकर बैंक में लंबित पड़ी पत्रावलियों का दो दिन में निस्तारण करने एवं ग्राहकों को परेशान न करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के दौरान बच्चू सिंह चैहान , बॉबी यादव , कैलाश ठाकुर,बंटी यादव, महाराज सिंह चैहान , कुल्दीप त्यागी,सुभाष परमार, आदि लोग उपस्थित रहे है। कस्बे के राष्ट्रीय स्वयं सेवक कार्यालय पर आज संघ के अधीन खेरागढ़ और सैया के साठ गाँवो में चल रहे ,एकल विद्यालयो के छात्रों के लिए एकल अभियान के तहत संच सम्मेलन का आयोजन किया गया। संच सम्मेलन का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महेश कुमार गोयल ने भारत माता और गुरु जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमे विधायक ने बच्चों को ज्ञानवर्धक बातों से अवगत कराया। वही एकल विद्यालयो के जिला संघटन मंत्री वीरपाल सिंह ने बताया कि संच सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य 15 फरवरी को लखनऊ में होने वाले विशाल संच सम्मेलन को लेकर यह संच सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उक्त संच सम्मेलन में एकल विधालयो के बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जिन्हें कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य बृजमोहन मिश्रा एवं पुरुषोत सिंह सिकरवार ,रामजी ने पारितोषक देकर सम्मानित किया गया। संच सम्मेलन में आयोजन समिति के राकेश शर्मा, जय प्रकाश और एकल विद्यालयो के आचार्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.