डीएम ने नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाकर किया शुभारम्भ

– 19 से 27 जनवरी तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान
न्यूज वाणी ब्यूरो
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गौरीगंज स्थित जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं को अपने हाथों से पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। जिला अस्पताल में अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर 15 नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की है कि वे अपने 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की ड्राप जरूर पिलवाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आरएम श्रीवास्तव ने बताया कि 19 से 27 जनवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0-5 वर्ष की उम्र तक के लक्षित कुल 344849 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी, जिसमें बूथ दिवस 19 जनवरी को जनपद में 892 बूथों पर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। इसके बाद सीएमओ द्वारा गठित 593 टीमों द्वारा घर-घर जाकर ड्राॅप पिलाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया इसके बाद भी छूटे हुए लक्षित बच्चों को सोमवार 27 जनवरी को पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.