नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण दावोस में होने वाली वार्षिक बैठक में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। दीपिका पादुकोण को ये अवॉर्ड मेंटल हेल्थ को लेकर किए गए सराहनीय कार्य के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। खुद डिप्रेशन से जंग लड़ चुकीं दीपिका को दावोस में यह सम्मान दिया गया, जिसके बाद दीपिका पादुकोण ने एक स्पीच भी दी, जिसमें मेंटल हेल्थ को लेकर बात की।
कार्यक्रम में ब्लू ड्रेस में खुबसूरत लग रहीं दीपिका पादुकोण ने कहा कि लोगों को डिप्रेशन और तनाव को भी दूसरी बीमारियों की तरह समझमा चाहिए और इसका इलाज हो सकता है। मेंटल हेल्थ जागरूकता पर खुल कर भाषण देते हुए खुद के अनुभव भी लोगों के साथ शेयर किए और बताया कि खुद के अनुभव ने ही उन्हें ये काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
अपनी डिप्रेशन से जंग को याद करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘मेरी लव और हेट रिलेशनशिप ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मैं इससे पीड़ित हर किसी को बताना चाहता हूं कि आप अकेले नहीं हैं।’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जितना टाइम मुझे अवॉर्ड लेने में लगा है, उतनी ही देर में दुनिया में किसी एक शख्स ने डिप्रेशन की वजह से सुसाइड कर लिया होगा।
जब इस अवॉर्ड की घोषणा की गई थी तो दीपिका का नाम चयन किए जाने के बाद फोरम की ओर से कहा गया था कि पादुकोण एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित अभिनेता, फैशन आइकन हैं मेंटल हेल्थ एंबेसडर हैं। फोरम ने यह भी कहा था, ‘पादुकोण को 2014 में अपने डिप्रेशन के बारे में पता चला था और उन्होंने इससे निजात पाने के लिए प्रोफेशनल मदद ली थी। जून 2015 में, उन्होंने स्ट्रेस, टेंशन, डिप्रेशन का अनुभव करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आशा देने के लिए द लाइव लव लाफ फाउंडेशन (टीएलएलएलएफ) की स्थापना की थी।’