– जल्द ही अन्य समाजसेवी कार्यक्रमों पर की गई चर्चा
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। अन्नपूर्णा सेवा समिति की महिलाओं ने कड़ाके की ठंड में एक काउंटर लगाकर राहगीरों को तथा अन्य लोगों को गरम गरम पूरी सब्जी खिलाने का काम किया और पुण्य लाभ कमाया। जिसने भी गरम पूरी सब्जी खाई उसने समिति के लोगों को सराहने का काम किया।
नगर के मुगल रोड नगर पालिका परिषद भवन के समीप अन्नपूर्णा सेवा समिति द्वारा कड़ाके की ठंड में एक काउंटर लगाया गया जिसमें आ जा रहे राहगीरों तथा अन्य तमाम लोगों को गरम गरम पूरी सब्जी खिलाई गई जिसने भी गरम गरम पूरी सब्जी कड़ाके की ठंड में खाया तो उसको राहत मिली और उसने अन्नपूर्णा सेवा समिति के लोगों की सराहना किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अंजू गुप्ता ने कहा कि जल्दी आने वाले समय में इस तरह के कई समाजसेवी कार्यक्रम किए जाएंगे जिसके माध्यम से लोगों को खाने-पीने से लेकर पहनने के लिए कपड़े की व्यवस्था की जाएगी जिससे कि जरूरतमंद लोगों को उसका फायदा मिल सके। इस मौके पर अन्नपूर्णा सेवा समिति की नमृता उर्फ नीता गुप्ता, दीपाली गुप्ता, माया देवी, नीरज देवी, गीता गुप्ता, ममता गुप्ता, निशा देवी, प्रशंसा गुप्ता, अज्जू गुप्ता, रामेश्वर दयाल दयालू गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, महेश चंद्र कुमार, गणेश, शंकर, संजय गुप्ता, मोना, कन्हैया, हरीकृष्ण, जितेंद्र कुमार, राजेश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।