– अधीक्षण अभियन्ता को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन
– विद्युत बिल जमा करने के लिए लगी रही उपभोक्ताओं की लाइन
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। विद्युत वितरण खण्ड प्रथम में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे आधा दर्जन कम्प्यूटर आपरेटरों को नौ माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिससे नाराज कम्प्यूटर आपरेटरों ने सोमवार को हड़ताल करके विरोध दर्ज कराया। तत्पश्चात अधीक्षण अभियन्ता को एक ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया। कम्प्यूटर आपरेटरों की हड़ताल होने के चलते विद्युत बिल जमा करने के लिए काउंटर पर उपभोक्ताओं की लम्बी लाइन लगी रही। सभी उपभोक्ताओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप की अगुवई में विद्युत वितरण खण्ड प्रथम में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे आधा दर्जन कम्प्यूटर आपरेटरों ने सोमवार को हड़ताल कर दी। हड़ताल का कारण उन्हें नौ माह से वेतन नही दिया जा रहा है। नाराज कम्प्यूटर आपरेटरों ने विभाग के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। तत्पश्चात अधीक्षण अभियन्ता को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि उन्हें नौ माह से वेतन नहीं दिया गया है। संगठन द्वारा कई बार पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की गयी। जिससे इन कर्मचारियों को बकाया वेतन मिल सके। बताया कि बीस जनवरी से सभी कम्प्यूटर आपरेटरों ने कार्य बंद कर दिया है। जिसके कारण मुख्यालय के उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। विभाग हित में इन कर्मचारियों का बकाया नौ माह का पैसा दिलाया जाये। जिससे इन कम्प्यूटर आपरेटरों के परिवारों को आर्थिक मानसिक परेशानियों का सामना न करना पड़े और उपभोक्ताओं को परेशानियों से न जूझना पड़े। उधर कम्प्यूटर आपरेटरों की हड़ताल से बिल जमा करने आये उपभोक्ताओं की लम्बी लाइन लगी रही। लेकिन उनका बिल जमा न हो सका। इस पर उपभोक्ताओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
Next Post