मानधन पेंशन योजना का शिविर 23 को

न्यूज वाणी ब्यूरो
ऊंचाहार/रायबरेली। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रम योगी मानधन योजना व छोटे व्यापारियों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन ऊंचाहार व्यापार मंडल के अथक प्रयास से 23 जनवरी बृहस्पतिवार को अपराहन 11.30 बजे ऊंचाहार बिजली घर के सामने किया जा रहा है। ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही श्रम योगी मानधन योजना व व्यापारियों के लिए चलाई जा रही नेशनल पेंशन स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन का कार्य काफी दिन से चल रहा है। मगर हमारे बहुत सारे व्यापारी साथी हैं जिन्हें अभी तक इस योजना के बारे में नहीं पता है। जिससे वे व्यापारी अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं। यह नेशनल पेंशन स्कीम छोटे व्यापारियों के लिए बहुत ही अच्छी स्कीम है। इसलिए हम चाहते हैं कि हमारे जितने भी व्यापारी साथी हैं सभी लोग 23 जनवरी बृहस्पतिवार को अपराहन 11.30 बजे से ऊंचाहार बिजली घर के सामने लगने वाले श्रम विभाग के कैंप में पहुंचकर अपना अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और सरकार द्वारा चलाई जा रही इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठाएं अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए व्यापारी साथी जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है वह अपने साथ आधार कार्ड बैंक पासबुक की फोटो कॉपी वह दो फोटो साथ लेकर आएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.