विंध्याचल में वेद और ज्योतिष अध्ययन की स्थापना की डीएम से मांग

न्यूज वाणी ब्यूरो
मिर्जापुर। विंध्य दर्शनार्थी परिषद ने डीएम सुशील कुमार पटेल से अति प्रमुख विन्ध्यवासिनी धाम में वैदिक एवं ज्योतिष विज्ञान के अध्ययन के लिए विंध्य विकास परिषद की ओर से संस्थान स्थापित किए जाने की मांग की।
सोमवार को परिषद की ओर से सलिल पांडेय ने कहा कि आध्यात्मिक धाम में उक्त व्यवस्था सुलभ होने पर इस तरह के ज्ञान के प्रति लगाव रखने वालों को लाभ मिलेगा। इससे धाम में आने दर्शनार्थीभी लाभान्वित होंगे। वेदमन्त्रों की गूंज से वातावरण भक्ति मय होगा। डीएम को बताया गया कि वेदमन्त्रों के पाठ से धाम का वातावरण और भी भक्तिमय होगा। साथ ही ज्योतिष की विविध विधाओं के प्रचार प्रसार से दर्शनार्थी लाभान्वित तो होंगे ही, साथ में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद जब पहली बार आदित्य योगीनाथ विंध्याचल आए थे, तब उन्होंने उच्चस्तरीय संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की थी। परिषद ने यह भी बताया कि पूर्व में मेजा बांध (ददरी) में 60 मेगावाट जल विद्युत परियोजना पर शासन स्तर पर पत्र लिखा गया था। इस पर डीएम ने कहा कि इतनी छोटी परियोजना पर लागत बहुत आएगी। इसलिए यह खर्चीला ज्यादा होगा और स्वीकृति की संभावना नहीं के बराबर है। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए पत्राचार का वे अवलोकन जरूर करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.