अवैध खनन से टूट गयी नालियां
न्यूज वाणी ब्यूरो
जगदीशपुर/अमेठी। विकास खंड के अंतर्गत बेचूगढ गाँव में ग्राम पंचायत के द्वारा बनवाई गई जल निकासी हेतु नालियाँ दबंगो के द्वारा बंद होने के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे नालियों का पानी नाले में नहीं जा पा रहा है और नाली बंद होने के कारण सड़क पर जगह-जगह पानी भरा हुआ है। ज्ञात हो कि गाँव के बगल ही दबंगो के द्वारा अवैध खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर वाहन इसी सड़क से होकर गुजरते है।ं जिनके द्वारा नालियों को तोड़कर रख दिया गया है। जिसके कारण नालियाँ बंद हो गयी है। जिससे पूरी सड़क कीचड़ युक्त हो गई है। जिससे ग्रामीणों व राहगीरों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। वहीं नालियों को गाँव के ही दबंगो के द्वारा अवरूद्ध किया गया है जिससे नाली का पानी गाँव के किनारे स्थित नाले में नहीं जा पा रहा है। जिसके कारण गाँव में मौजूद सड़क पर जलभराव हो रहा है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने एक शिकायती पत्र के माध्यम से उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना को अवगत कराते हुए नालियों को खुलवाए जाने की मांग की है।