– शिक्षामित्रों ने खोले स्कूल छात्र छात्रों को पढ़ाया
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ के आव्हान पर स्कूलों में तालाबंदी कर हड़ताल करने का आव्हान का बहुत कम असर दिखाई दिया अधिकांश विद्यालयों के ताले खुले रहे।
मंगलवार को प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऐलान किया था कि प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में ताला बंद रहेंगे और शिक्षण कार्य पूरी तरह से ठप रहेगा लेकिन अधिकांश विद्यालयों के ताले खुले रहे और शिक्षण का भी होता दिखाई दिया हालांकि प्राथमिक और जूनियर विद्यालय के कोई शिक्षक विद्यालय में नहीं मिला। केवल शिक्षामित्र ही छात्र-छात्राओं को पढ़ाते मिले इस संबंध में जानकारी की गई तो शिक्षामित्रों ने बताया कि हम लोगों की हड़ताल नहीं है। इसलिए हम लोगों ने ताला खोलकर विद्यालय में आए छात्रों को पढ़ाने का काम किया है। शिक्षक कहां गए यह जानकारी स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने चर्चा किया कि अधिकांश लोग प्राथमिक शिक्षक संघ के धरना प्रदर्शन में जिला मुख्यालय गए हैं। कुछ ऐसे भी विद्यालय रहे जिनमें पूरी तरह से ताला बंद रहा। खासकर विद्यालयों में शिक्षा मित्र नहीं है केवल प्राथमिक शिक्षक थे उन लोगों ने पूरी तरह से विद्यालय में ताला बंद कर धरना प्रदर्शन में जिला मुख्यालय में शामिल हुए।