न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। जहां एक ओर पात्र किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने को लेखपालों व कृषि विभाग के चक्कर काट रहे हैं। वहीं विभागीय भूल से बिना आवेदन किए ही कलेक्ट्रेट स्थित एक कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक के खाते में तीन बार से धनराशि पहुंच रही है। जिसे वापस करने को लिपिक करीब पांच माह से लगातार प्रयास कर रहे हैं। हालांकि विभाग ने भारत सरकार को धनराशि वापस करने का तरीका खोज निकाला है। जिले में विभिन्न कारणों के चलते करीब दो सैकड़ा अपात्र किसानों को धनराशि मिलने के मामले होने की बात कही जा रही है।
किसानों को हर चार माह में किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार रुपये भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं। डाटा फीडिंग के दौरान होने वाली भूल व जानकारी के अभाव में अपात्र किसानों के खाते में भी धनराशि पहुंच रही है। कुछ लोग तो इसे लौटाने के प्रयास में लगे है। वहीं कृषि विभाग द्वारा ऐसे अन्य अपात्रों की जांच शुरू की गई है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है स्थानीय निकाय कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक राजकुमार त्रिवेदी का। जिनके द्वारा कोई पीएम किसान योजना में कोई आवेदन भी नहीं किया गया। इसके बावजूद उनके नाम कृषि योग्य भूमि होने से खाते में तीन बार दो-दो हजार रुपये की धनराशि आ चुकी है। अगस्त 2019 में उन्हें इसकी जानकारी होने पर उनके द्वारा कृषि विभाग में इसे बंद कराने व धनराशि वापस कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिय गया। जिस पर विभाग द्वारा मामले में संयुक्त कृषि निदेशक को भी पत्र भेजा गया। लेकिन जनवरी 2019 में पुनरू धनराशि उनके खाते में आ गई। जिसे वापस करने के प्रयास में वह फिर जुट गए हैं। इसी तरह नलकूप विभाग केे अधिशासी अभियंता यूएस सिंह के खाते में भी धनराशि आने का मामला संज्ञान में आया है। उप कृषि निदेशक जेएम श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ किसानों के खाते गलत फीड हो जाने से धनराशि दूसरे किसानों के पास पहुंच गई है। बताया कि जिले में ऐसे करीब 200 मामले हैं। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी डा. सरस कुमार तिवारी को जांच कर धनराशि वापस कराने के निर्देश दिए हैं।
ऐसे कर सकते हैं धनराशि वापस
डीडी कृषि के अनुसार धनराशि पाने वाले अपात्र किसान सीधे भारत सरकार को इसे वापस कर सकते है। इसके लिए वह भारत कोष जीओवी डांट इन पर जाकर रिफंड फॉर पीएम किसान में विवरण भरकर धनराशि भेज सकते है। इससे उनके खाते में आने वाली धनराशि भी रुक जाएगी।