वार्षिक परीक्षाफल देख बच्चे व अभिभावक हुए खुश

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री शहर के पटेल इण्टर कालेज (लिल्स बगिया) का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया जिसमे पूरे वर्ष की मेहनत को देखने के लिए बच्चों एवं अभिभावकों ने काफी उत्साह रहा। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरित किया गया जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से चहक उठे।
शनिवार को शहर के आवंतीबाई चैराहा स्थित पटेल इण्टर कालेज (लिल्स बगिया) विद्यालय मे वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि शिवाजी इण्टर कालेज केशव नगर के प्रधानाचार्य अभिषेक गुप्ता व विद्यालय की प्रबन्धिका नेहा सिंह सचान ने मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके पूरे वर्ष की मेहनत का परीक्षाफल एवं सील्ड देकर सम्मानित किया। जिसमे पीजी कक्षा मे प्रथम स्थान यशराज आनंद, यूकेजी कक्षा मे आयुष कुमार, कक्षा 1 मे वियान मौर्या, कक्षा 2 मे नैन्सी वर्मा, कक्षा 3 में हिमांशी, कक्षा 4 मे हर्ष सोनी, कक्षा 5 मे अनमोल सिंह, कक्षा 6 मे अक्षिता सिंह, कक्षा 7 मे दिव्यांशी मिश्रा, कक्षा 8 मे रूचि पटेल ने प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर प्रबंधिका नेहा सिंह सचान ने बच्चों को इसी तरह मेहनत से आगे भी शिक्षा हासिल करने की प्रेरणा दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष प्रदान किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह, उपप्रधानाचार्या पूनम सिंह, शिक्षक गणेश प्रकाश मिश्रा, आशुकांत, अंजना सचान, रितु श्रीवास्तव आदि ने भी बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.