तेज रफ्तार अनियंत्रित टेंपो पलटी चालक की मौत एक दर्जन घायल

दुर्घटना के बाद मचा रहा हड़कंप पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस ने टेंपो चालक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पांच गंभीर घायल प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रिफर
बिंदकी/फतेहपुर! तेज रफ्तार अनियंत्रित टेंपो पलट गई टेंपो के पलटने से चालक उसी के नीचे दब गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि टेंपो में सवार करीब 1 दर्जन लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिनमें पांच की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया दुर्घटना के बाद चीख.पुकार मच गई सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने मृतक टेंपो चालक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खिदिरपुर गांव के जय गुरुदेव मंदिर के समीप बिंदकी से जोनिहा की ओर जा रहे तेज रफ्तार टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिस समय टेंपो पलटी उस समय करीब 15 लोग सवार थे टेंपो के पलटते ही चीख.पुकार मची टेंपो के नीचे चालक सुधीर कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र धाईताल निवासी कीर्ति खेड़ा थाना ललौली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मुन्नी देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी रामनारायण निवासी उमरगहना थाना मलवा फुरकान उम्र 10 वर्ष पुत्र बबलू निवासी चखेड़ी थाना मलवा आसमा उम्र 36 वर्ष पत्नी बबलू निवासी चखेड़ी थाना मलवा सुखराम उम्र 54 वर्ष निवासी दुगरेई कोतवाली बिंदकी रमा देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी कामता निवासी बरौली थाना बबेरू जनपद बांदा आदर्श 18 पुत्र राकेश कुमार निवासी अमेना कोतवाली बिंदकी शिवम उम्र 18 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी अमेंना कोतवाली बिंदकी अर्चना देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी अजय कुमार निवासी साईं थाना कल्याणपुर खुशबू देवी उम्र 20 वर्ष उत्तरी मुख्तार निवासी चखेड़ी थाना मलवा आदि एक दर्जन लोग घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया उधर टेंपो चालक की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती घायलों में से गंभीर घायल मुन्नी देवी फुरकान आसमा सुखराम और ड्रामा देवी को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि अन्य घायलों को इलाज के बाद घर जाने दिया गया दुर्घटना के बारे में आसमां ने बताया कि टेंपो के सामने अचानक रिक्शा आ जाने के कारण रिक्शा को बचाने में चालक ने नियंत्रण खो दिया और टेंपो पलट गई जिससे इतनी बड़ी घटना हो गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.