वृक्षारोपण कर छात्रों को बताये हरियाली के फायदे

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री शनिवार को शहर के शांतिनगर स्थित विज्ञान भवन एक्सक्लस लांग्फ द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल एवं रोजगार केन्द्र मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पर्यावरण मित्र बनकर हमे पर्यावरण की रक्षा करना चाहिए जैसे पाठ पढ़ाते हुए वृक्ष सुन्दरता और हरियाली के साथ प्राणवाफ आक्सीजन देते हैं जैसी जानकारी से बच्चों को जागरूक किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे संस्था के प्रबंधक आलोक कुमार पाण्डेय व सभी ट्रेड के अध्यापक पूर्णिमा सिंह, प्रवीण कुमार राय, विवेक भारद्वाज, दयाशंकर शर्मा, गौरव गुप्ता, अभिनव तिवारी, आरती पटेल के अलावा छात्र व छात्राओं ने वृक्षारोपण मे बढ़ चढ़कर भागेदारी निभाते हुए वृक्षारोपण किया। जिसमे अनेकों तरह के वृक्षों का रोपण किया गया और उसकी वृक्षों की सुरक्षा के लिए छात्र-छात्राओं से आहवान किया गया। साथ ही प्रबंधक आलोक कुमार पाण्डेय ने सभी छात्र-छात्राओं को वृक्षों से होने वाले फायदों के बावत विस्तार से जानकारी देते हुए घर के सभी सदस्यों के नाम से एक वृक्ष अवश्य लगाने के लिए प्रेरित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.