शवदाह गृह का निर्माण सुरक्षित भूमि में कराये जाने का सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर।  ग्राम प्रधान द्वारा शवदाह गृह का निर्माण सुरक्षित भूमि में न कराकर गांव के बगल में कराये जाने से आहत शिवपुर मजरे कांधी गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट आकर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर शवदाह गृह का निर्माण सुरक्षित भूमि के गाटे में कराये जाने की मांग की है।
तेलियानी विकास खण्ड के शिवपुर मजरे कांधी गांव के ग्रामीण बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि ग्राम प्रधान सुशील द्विवेदी चुनावी खुन्नस के चलते शवदाह गृह का निर्माण उनके गावं के ठीक बगल में कराने पर अमादा है। जो महिलाओं व छोटे बच्चों के लिए ठीक नहीं है। बताया कि मरघट के ही खाते में ग्राम की गाटा संख्या 191/2 रकबा 0.1620 हे0 व 191 मि0 रकबा 0.1540 हे0 सुरक्षित है। लेकिन ग्राम प्रधान गाटा संख्या 191 पर शवदाह गृह का निर्माण नहीं करा रहा है। बताया कि ग्राम प्रधान की बेजा हरकत से गांव व क्षेत्र में भयंकर तनाव व्याप्त है। यदि शवदाह गृह का निर्माण गाटा संख्या 1179 के बजाये मरघट के ही खाते की सुरक्षित भूमि गाटा संख्या 191 में नहीं हुआ तो कोई न कोई बड़ी वारदात निश्चित रूप से हो जायेगी। ग्रामीणों ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए शवदाह गृह का निर्माण 1179 के बजाये मरघट के ही खाते की सुरक्षित भूमि में कराये जाने की मांग की है। इस मौके पर मनीष पटेल, विमलेश कुमार, राजेश कुमार, नीतू देवी, उमाकांती, जय देवी, मीना देवी, नीतू, ललिता, संतोष कुमारी, उमाकांती, सावित्री, उमा देवी, मुन्नी देवी, मुकेश कुमार, विजय कुमार, शारदा कुमार, बृज भूषण, संकठा प्रसाद, अमर सिंह, चन्द्रिका प्रसाद, संजय, महावीर प्रसाद, सुरेश कुमार, बुद्धराज, सूरज, रामविशाल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.