लेखपाल पर महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप निरंजन सिंह यादव

 


खागा/ फतेहपुर शासन व प्रशासन की लाख नसीहतों के बावजूद भी लेखपालों की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आ रहा है। जो बगैर सुविधा शुल्क लिए ना सिर्फ कोई कार्य करते हैं। बल्कि सुविधा शुल्क की अदायगी में असमर्थता जताने पर पीड़ितों को गलत रिपोर्ट लगाने की धमकी देते हुए उनसे अभद्रता करते हैं। ऐसा ही एक मामला विजयीपुर विकास खण्ड के रामपुर व किशनपुर कस्बे का प्रकाश में आया जहाँ के लेखपाल पर कस्बे की निवासिनी एक महिला ने आवास पात्रता की रिपोर्ट दिखाने के बहाने अपने कमरे में बुलाकर अश्लीलता करने व विरोध करने पर आवास पात्रता सूची से नाम हटाए जाने व दूरभाष पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दोषी लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग की है।
दिये गए शिकायती पत्र के माध्यम से शिकायतकर्ता महिला ने उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को बताया कि आरोपी लेखपाल कैलाश नाथ ने मुझे आवास पात्रता की रिपोर्ट दिखाने के बहाने अपने आवास में बुलाकर मेरे साथ अश्लीलता करने लगा। जब मैंने विरोध किया तो आरोपी लेखपाल ने मेरा नाम ना सिर्फ पात्रता सूची से हटा दिया। बल्कि टेलीफोन पर मेरे द्वारा पात्रता सूची से नाम हटाए जाने का कारण पूँछने पर अभद्र और अश्लील भाषा का प्रयोग किया। जिस पर उपजिलाधिकारी विजयशंकर तिवारी ने पीड़िता महिला को न्याय दिलाए जाने व आरोपी लेखपाल की जाँच करवाकर सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
मामले के बावत उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने कहा कि लेखपाल पर महिला द्वारा लगाए गये आरोपों की जाँच कर दोषी पाए जाने पर लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.