अब अमेरिका ने सुलेमानी के उत्तराधिकारी को दी चेतावनी, कहा- सुलेमानी जैसा हाल होगा

यदि ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी के उत्तराधिकारी ने अमेरिकी लोगों की हत्या जारी रखी, तो अमेरिका ने कहा है कि उनका भी वही हाल कर दिया जाएगा, जो उनके पूर्ववर्ती का हुआ था। वाशिंगटन सुलेमानी पर क्षेत्र के अमेरिकी बलों पर ईरान समर्थक मिलिशियाओं के जरिये हमले कराने का आरोप लगाता रहा है।

पिछले साल दिसंबर में मिसाइल हमले में एक अमेरिकी ठेकेदार के मारे जाने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने तीन जनवरी को सुलेमानी पर ड्रोन हमले का आदेश दिया था। अमेरिका ने ठेकेदार पर हमले के लिए इराक में ईरान समर्थक मिलिशिया पर आरोप लगाया था। सुलेमानी की मौत से बिफरे ईरान ने आठ जनवरी को इराक स्थित अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया था। हालांकि, इसमें किसी अमेरिकी सैनिक की जान नहीं गई थी।

सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान ने इस्माइल गनी को आनन-फानन में कुद्स फोर्स का नया प्रमुख बनाया है। गनी ने सुलेमानी के काम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। अमेरिका के विशेष दूत ब्रायन हुक ने अरबी भाषा के दैनिक समाचार पत्र अशरक अल-अवसत से कहा कि यदि गनी ने सुलेमानी के रास्ते पर चलना जारी रखा, तो उनका भी वैसा ही हाल कर दिया जाएगा।

दावोस में दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप बहुत पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अमेरिका के लोगों या अमेरिकी हितों पर हमले का निर्णायक जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ईरानी शासन इस बात को अब समझने लगा है कि वह अमेरिका पर हमला नहीं कर सकता। इसलिए वह इससे दूर ही रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.