न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जय हिन्द सेना के महानायक सुभाष चन्द्र बोस की 123 वीं जयन्ती पर सरस्वती सेवा समिति बिंदकी की ओर से विधायक करण सिंह पटेल की अध्यक्षता में विजयीपुर ब्लॉक के अधारपुर स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में एक सैकड़ा बालिकाओं को ट्रैक सूट वितरित किये गए। कार्यक्रम मंे जिलाधिकारी संजीव कुमार ने भी शिरकत की। विधायक व डीएम ने छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किये। समिति की ओर से सौ छत्राओं को ट्रैक सूट व विद्यालय स्टाफ को साल बाटे गए।
विद्यालय की छत्राओं ने अतिथियों के समक्ष गीत व सांस्कृतिक एवम आत्मरक्षा के कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संचालन रहा। कार्यक्रम का संचालन कक्षा सात की छात्रा शकुंतला देवी ने किया। जिसकी सरहाना डीएम व विधायक ने किया। डीएम ने अपने वक्तव्य में कहा कि राज्यपाल की तर्ज पर विद्यालय स्टाफ ने छात्रा को संचालन करना सिखाया है। जिसकी प्रशंसा विधायक ने भी किया। विधायक ने कहा कि जिस प्रकार से सुभाष चन्द्र बोस ने देश के लिए अपने आपको समर्पित कर दिया था। उसी प्रकार आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश सेवा के लिए समर्पित हैं। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह, समिति के अध्यक्ष गोविंद बाबू टाटा, महामंत्री कमल ओमर, कोषाध्यक्ष धनश्याम शुक्ला, गोपाल बाबू, विश्वनाथ ओमर, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन, वार्डेन रेखा शुक्ला, शिक्षिका श्वेता शुक्ला, सुमन कुशवाहा, प्रियंका गौतम, मधुबाला श्रीवास्तव, निशा सिंह समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।