न्यूज वाणी ब्यूरो
लखनऊ/मोहनलालगंज। किसी ने सही कहा है कि डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप भी कहा गया है। जिंदगी बचाने वाले डॉक्टर कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं जो समाज में एक मिसाल बन जाती है। वैसे ही मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की लापरवाही आए दिन खबरें चर्चा में बनी रहती हैं लेकिन यहां एक ऐसे डॉक्टर भी हैं जो मरीज के जीवन की अहमियत समझते हुए अपनी जेब से पैसा खर्च कर नया जीवन देने का काम करते हैं। मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात आयुष के डॉक्टर मनीष अवस्थी कि बात कर रहे है जो एक दिन में सैकड़ो मरीजो का ओपीडी में इलाज करते हैं। सही तरीके से जांच कराने के बाद डॉक्टर मनीष अवस्थी मरीजों को दवा दिलाते हैं। सही तरीके से बात करते हैं। जिससे मरीज संतुष्ट होकर अस्पताल से चला जाता है। उसकी आधी बीमारी अस्पताल में ही छूट जाती है। अक्सर हम लोगों ने सुना होगा डॉक्टर की लापरवाही से मरीजों की मौत हो जाती लेकिन यह गलत एक डॉक्टर के लिए उसका मरीज इतना प्रिय होता है जैसे मां अपने बच्चों को प्यार करता है वैसे मरीज को भी प्यार करता है। पूरी लगन के साथ उसका इलाज करता है लेकिन जब भगवान के घर से बुलावा आ जाता है तो मरीज की मौत हो जाती है और लोग इसे डॉक्टर की लापरवाही बता देते हैं। मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिन में लगभग डेढ़ हजार के आसपास मरीजों की संख्या रहती है। मोहनलालगंज सरकारी अस्पताल में तमाम डॉक्टर हैं लेकिन डॉक्टर मनीष अवस्थी ने अपनी पहचान अस्पताल में अलग ही बना रखी है। सबसे ज्यादा मरीज डॉक्टर मनीष के पास ही रहते है। मरीजों का सही तरीके से इलाज करते हैं। जिससे मरीज संतुष्ट हो जाता है। गरीब मरीजों को निशुल्क दवा भी दिलाते हैं। यदि अस्पताल में कोई दवा नहीं रहती है तो उसे बाहर से दवा दिलवा देते हैं। वैसे सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों में भारी मात्रा में दवाओं का संकट दूर कर दिया है। अब मरीजों को अस्पतालों से ही दवाएं मिलने लगी हैं। प्रदेश में योगी सरकार का लगातार प्रयास रहता है कि ग्रामीण इलाकों में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पतालों की व्यवस्था है व उनके डॉक्टर सही तरीके से मरीजों का इलाज करें तो योगी सरकार के आदेश का भी पालन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में तैनात डॉक्टर मनीष कर रहे हैं।
Next Post